ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से बची सवारियों की जान। ड्रिंकिंग ड्राइव कर बस चला रहा ड्राइवर गिरफ्तार। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर किया सीज।


ऋषिकेश
ट्रैफिक पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के निकट नशे में धुत्त होकर सवारियों से भरी बस को चला रहे ड्राइवर को पकड़ा है। पुलिस ने ड्रिंकिंग ड्राइव करने पर ड्राइवर को मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बस को भी अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। गनीमत रही की ट्रैफिक पुलिस ने सवारियों की सूचना पर तत्काल एक्शन लेते हुए बस को कुछ ही दूरी पर रोक लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।
ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि एक प्राइवेट बस हरिद्वार से ऋषिकेश आई। इस दौरान ड्राइवर ने रोडवेज बस स्टैंड के निकट हरिद्वार की सवारी बैठाई। सवारी बैठा कर बस कुछ दूरी तक चली तो सवारियों ने देखा कि ड्राइवर शराब के नशे में है। जिसकी सूचना तत्काल सवारियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बस को आशुतोष नगर तिराहे पर रोक लिया जांच करने पर सवारियों की शिकायत सही पाई गई। इसलिए पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर सीज कर दिया और ड्राइवर को ड्रिंकिंग ड्राइव करने पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी बस मालिक को दे दी गई है। ड्राइवर की पहचान कुलदीप सिंह है।