आइडीपीएल में पकड़े गए चार गांजा सप्लायर। 12 किलो 200 ग्राम गांजा हुआ बरामद। सप्लाई में इस्तेमाल कार हुई सीज।


ऋषिकेश
ऋषिकेश में आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और एसओजी की टीम ने चार गांजा सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 12 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल पहुंचा दिया है।
एसपी देहात लोकजीत सिंह ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की टीम आइडीपीएल के गोल चक्कर पर वाहनों और संदिग्धों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। तलाशी लेने पर कार से पुलिस को गांजा बरामद हुआ। कार सवार चार युवकों को गांजा सप्लाई करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान तुषार, कवलजीत, नितिन और प्रशांत के रूप में हुई। चारों आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं। आईडीपीएल चौकी प्रभारी कविंद्र राणा को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दीपावली पर रकम की जरूरत होने पर उन्होंने शॉर्टकट से रुपए कमाने की लालच में गांजा सप्लाई पहली बार किया और पकड़े गए। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल कार को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।