पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी राम कथा। विश्व विख्यात कथा वाचक मुरारी बापू कराएंगे श्रवण। नितिन अमेठा और वीरेंद्र भारद्वाज ने की प्रेस वार्ता।


ऋषिकेश डेस्क
विश्व विख्यात कथा वाचक मुरारी बापू ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती में 9 दिवसीय राम कथा का श्रवण भक्तों को कराएंगे। राम कथा की तैयारी मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पूरी कर ली गई है। कथा के संबंध में व्यवस्था देख रहे उदयपुर राजस्थान के नितिन अमेठा और ऋषिकेश के समाजसेवी वीरेंद्र भारद्वाज ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि कथा 7 नवंबर से शुरू होगी। जो 15 नवंबर तक चलेगी। 7 नवंबर को पहले दिन शाम 4 कथा का शुभारंभ होगा। जबकि अन्य दिनों में कथा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। कथा स्थल पर करीब पांच हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। कथा में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं का प्रवेश पंडाल में पूर्णत: निशुल्क रहेगा। इसके अलावा सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में भोजन की व्यवस्था भी की गई है।