इस वक्त की बड़ी खबर हम आपको ऋषिकेश से बता रहे हैं। जहां नटराज चौक के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। एक ट्रक मौत बनकर सड़क पर दौड़ा है। जिसने सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन से अधिक वाहनों को जोरदार टक्कर मारी है। घटना में तीन लोग घायल हुए है। जबकि यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार सहित तीन लोगों को ट्रक ने रौंद दिया है। जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। मृतकों के शव भी सड़क से उठाकर मोर्चरी भेजे है। त्रिवेंद्र पंवार की मौत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक व्यक्त किया है।
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि यह घटना नटराज चौक से देहरादून रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर एक वेडिंग पॉइंट के बाहर हुई है। घटना के दौरान पूर्व राज्य मंत्री के बेटे की शादी का समारोह वेडिंग पॉइंट में चल रहा था। जिसमें शामिल होने के लिए सैकड़ो लोग पहुंचे थे। वेडिंग पॉइंट के बाहर अनगिनत वाहन खड़े थे। ट्रक देहरादून की ओर से आ रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक ने वाहनों को टक्कर मारने शुरू कर दी। घटना किस वजह से हुई यह अभी पता नहीं चला है। घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है। घटना के बाद शादी समारोह में सन्नाटा छा गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले में जांच भी शुरू कर दी है।