रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। देहरादून से चलकर काठगोदाम जा रही चलती ट्रेन में चढ़ रहे युवक का पैर फिसल गया। जिससे युवक का पैर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गया। गनीमत रही की ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी। घटना के दौरान पास खड़े पुलिसकर्मी विकास ने युवक को बाहर खींच लिया। जिससे युवक की जान बच गई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस घटना को देखकर लोगों को सबक लेने की जरूरत है की चलती ट्रेन में लापरवाही से चढ़ने की कोशिश ना करें। यह कोशिश उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती है।