दिवंगत यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार के घर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। परिजनों को दी सांत्वना। हर संभव मदद का दिया आश्वासन।
साधना न्यूज़ लाइव
5 months ago


ऋषिकेश डेस्क
सड़क दुर्घटना में जान गवांने वाले यूकेडी के क्रांतिकारी नेता त्रिवेंद्र पंवार के घर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने दिवंगत त्रिवेंद्र पंवार के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 2 मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना भी करी।

मौके पर त्रिवेंद्र पंवार के परिजनों से मुलाकात करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें सातवांना दी। सरकार की ओर से उनको हर संभव मदद का भरोसा भी दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर कहा कि त्रिवेंद्र पंवार के निधन से पूरे राज्य को अपूर्ण क्षति हुई है। इस दुख की घड़ी में भगवान त्रिवेंद्र पंवार के परिवार को हिम्मत प्रदान करें यही प्रार्थना है। इस दुखद सड़क हादसे की जांच के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। दोबारा इस प्रकार की सड़क दुर्घटना ना हो इस पर विराम लगाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है। पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि ऋषिकेश में जल्दी ही ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्था भी की जाएगी फिलहाल इस योजना पर काम चल रहा है ऋषिकेश में मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण कार्य भी जल्दी शुरू होगा। बता दें कि 2 दिन पहले इंद्रमणि बडोनी चौक के निकट एक शादी समारोह में शामिल होने गए यूकेडी के नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी। इस घटना ने शहर के प्रत्येक व्यक्ति को झंझोड़ कर रख दिया है। घटना के दौरान एक बेकाबू ट्रक ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मार क्षतिग्रस्त भी किया था। इस घटना को लेकर प्रशासन जांच के लिए एक्शन में भी दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी त्रिवेंद्र पवार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे।