छोटे बच्चों के संग मनाया नववर्ष। रोटरी क्लब दिवास और नीरजा देवभूमि चैरिटेबल ट्रस्ट का कार्यक्रम।


ऋषिकेश
रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास द्वारा नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल में छोटे बच्चों के साथ मनाया नया साल। नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जरूरतमंद बच्चों के स्कूल में रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास ने वितरित किये कला पुस्तकें, रंग, टॉफी एवं गुब्बारे।
इस उपलक्ष पे रोटरी क्लब दिवास की अध्यक्षा तनु जैन ने कहा कि छोटे बच्चों को मुस्कराते देखने से अच्छा और कुछ नहीं है। इस कार्यक्रम में नीरजा देवभूमि ट्रस्ट से नीरजा गोयल एवं नूपुर गोयल और दिवास क्लब की सचिव शुभांगी रैना, कोषाध्यक्ष पूनम वर्मा एवं यामिनी कौशल मौजूद रही।