9 जनवरी को होगा हनुमंतपुरम विकास मंच का लोहड़ी महोत्सव। पंजाब की प्रसिद्ध हैप्पी ढोल टीम ढोल भांगड़ा होगा आकर्षण का केंद्र।


ऋषिकेश
हनुमंतपुरम विकास मंच के तत्वावधान में लोहड़ी पर्व के अवसर पर आगामी 9 जनवरी को लोहड़ी महोत्सव का आयोजन हनुमन्त पुरम, गंगानगर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा व महामंत्री अतुल गुप्ता ने बताया कि लोहड़ी महोत्सव में पंजाब की प्रसिद्ध हैप्पी ढोल टीम ढोल भांगड़ा के साथ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक मुख्य अतिथि व कोतवाल ऋषिकेश अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। लोहड़ी महोत्सव की तैयारी बहुत जोश शोर के साथ चल रही है। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिक, महिला, पुरुष, बच्चे व गंगानगर के लोग उपस्थित रहेंगे। बता दे कि हनुमन्तपुरम विकास मंच द्वारा गंगानगर क्षेत्र में इस से पूर्व अनेकों धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संजय कक्कड़ ने बताया कि लोहड़ी महोत्सव में समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया लोहड़ी महोत्सव में पंजाबी व्यंजनों का लुफ्त भी उठाया जाएगा। कोषाध्यक्ष चंद्रभान असूजा ने बताया कि लोहड़ी महोत्सव का आयोजन पदाधिकारीयों की बैठक में लिया गया था। जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष के के सचदेवा व संचालन महामंत्री अतुल गुप्ता ने किया। बैठक में पदाधिकारी गण उपस्थित थे।