राष्ट्रीय सेवा योजना का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ शुभारंभ। मुख्य अतिथियों ने शिविर में जाने की बताई विशेषताएं। क्या है खास देखिए।


ऋषिकेश
राष्ट्रीय सेवा योजना का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ शुभारंभ। मुख्य अतिथियों ने शिविर में जाने की बताई विशेषताएं। क्या है खास देखिए।
आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राजीव लोचन सिंह प्रधानाचार्य पीएम श्री इंटर कॉलेज आईडीपीएल, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, मनोज कुमार गुप्ता समन्वयक ऋषिकेश परिक्षेत्र, सुरेंद्र कुमार पूर्व प्रधानाचार्य दिउली, संदीप पुरी शंकराचार्य निश्चलानंद की कृपा पात्र शिष्य, रामगोपाल रतूड़ी कार्यक्रम अधिकारी, रविंद्र सिंह परमार, करणपाल बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन कर किया। शिविर में स्वयं सेवियों ने स्वागत गीत, गढ़वाली नृत्य, लक्ष्य गीत, एकल गीत, स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव लोचन सिंह ने कहा कि एनएसएस शिविर हमें भाईचारा प्रेम और अनुशासित जीवन जीना सिखाता है। उन्होंने कहा कि इन सात दिनों तक चलने वाले शिविर में सभी को अपने घर परिवार से दूर मां-बाप भाई बहनों से दूर रहकर एक सुंदर भाईचारा निभाना होगा और समाज को एक सही संदेश देना होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि एनएसएस कैंप हमें स्वअनुशासन सिखाता हैं। उन्होंने सभी 50 स्वयंसेवियों से कहा कि हमें इस कैंप में एक आदर्श अनुशासन का पालन करना होगा और अपनी जिम्मेदारियां का निर्वहन बड़े अच्छे ढंग से करना होगा। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल ने कहा कि हमें शिविर के दौरान स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखना होगा। हमें अपने परिवेश को तो स्वच्छ रखना ही है। साथ ही अपने आसपास के परिवेश को भी स्वच्छ करना होगा। जिससे समाज में एक सही संदेश जा सके। कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल रतूड़ी ने बताया कि इस शिविर में 50 स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी लगातार 7 दिनों तक आईडीपीएल के भिन्न-भिन्न स्थानों पर जाकर साक्षरता जन जागरूकता, स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता एवं मतदान जागरूकता के लिए कार्य करेंगे। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल रतूड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर संदीप कुमार, कांता प्रसाद देवरानी, राजेश शर्मा, जितेंद्र यादव, रीना पाटिल, नीतिका, आयुषी, दीक्षिका, दिशा राणा, कनिका खत्री, आयुष, एहतेशाम, बृजेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।