प्रयागराज में लगा जयराम आश्रम का कुंभ शिविर। परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने की पूजा अर्चना।


ऋषिकेश
प्रयागराज महाकुंभ में श्री जयराम आश्रम का कुंभ शिविर भी स्थापित हो गया है। शिविर में कुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। जिन्हें आश्रम के परम अध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
देशभर में संचालित जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज एवं अनेक सन्त-महापुरुषों के सान्निध्य में प्रयागराज महाकुंभ शुरू होने वाला है। इस महाकुंभ में जयराम आश्रम का शिविर में स्थापित हो गया है। आश्रम के परमध्यक्ष ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद शिविर का संचालन शुरू कर दिया है। महाकुंभ में श्री जयराम आश्रम कुम्भ शिविर में विधिवत मन्त्रोच्चारण के साथ श्रीहनुमत् ध्वजारोहण हुआ है। श्री सुपरमार्केट के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि भगवान श्री हनुमान के आह्वान से सभी कार्य निर्विघ्न प्रभाव होते हैं। भगवान श्रीराम की कृपा से वीर हनुमान साक्षात्कर्ता हैं। हनुमत् ध्वजारोहण के अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, सेक्टर अधिकारी पिनाग पांडे, चंद्रिका प्रसाद, प्रदीप शर्मा एवं अन्य आश्रम भक्त एवं संत-महात्मा उपस्थित रहे। पं0 मायाराम रतूड़ी ने श्री हनुमत् पूजन, ध्वजारोहण, वैदिक एवं वेदपाठी ब्रह्मचार्यों द्वारा श्री हनुमान चालीसा के 101 पाठ कर कार्यक्रम आयोजित किये। उल्लेखनीय है कि परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी द्वारा जयराम अन्नक्षेत्र ट्रस्ट एवं जयराम संस्थाओं में कोई भी धार्मिक कार्य एवं अनुष्ठान का शुभारम्भ भगवान् श्रीरामभक्त वीर हनुमान का आह्वान कर ही किया जाता है।
