जीत हुई तो नहीं लिया जाएगा वेस्ट कलेक्शन चार्ज। काली कमली बगीचे से भी खुलेगा सार्वजनिक रास्ता। पार्षद प्रत्याशी गुरविंदर सिंह का जनता से वादा।

ऋषिकेश
ऋषिकेश में वार्ड नंबर 26 शिवाजी नगर से पार्षद प्रत्याशी गुरविंदर सिंह गुर्री ने अपनी जीत के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। वह सुबह से रात तक समर्थकों के साथ लोगों के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील भी करने में लगे हैं। क्षेत्र के विकास को लेकर उनका क्या प्लान है यह भी बता रहे हैं। बता दें कि गुरविंदर सिंह वार्ड नंबर 26 में पार्षद के लिए कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि उनके सामने भाजपा से निवर्तमान पार्षद जयेश राणा और निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह नेगी चुनाव मैदान में है। वार्ड नंबर 26 में 2100 के करीब मतदाता है। शिवाजी नगर में सड़क नाली पथ प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधा भी पूरी तरीके से नहीं है। गुरविंदर सिंह ने इन मूलभूत समस्याओं का जीत के बाद शीघ्र समाधान करने का वादा जनता से किया है। इसके अलावा शिवाजी नगर में डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन वाले वाहन का चार्ज भी खत्म करने की बात मतदाताओं से कही है। वेस्ट कलेक्शन का काम करने वाली महिला समूह को अन्य कार्य देकर और अच्छे रोजगार से जोड़ने की कोशिश होगी। गुरविंदर सिंह ने बताया कि शिवाजी नगर की सफाई व्यवस्था प्रतिदिन हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। शिवाजी नगर और गुरु राम राय स्कूल के बीच बाबा काली कमली के बगीचे के रास्ते को भी सार्वजनिक रूप से खोलने की पहल होगी। उन्होंने बताया कि अभी तक के जनसंपर्क में क्षेत्र के मतदाताओं ने उनको आशीर्वाद के रूप में वोट देने का भरोसा दिया है।