निर्धन बेटी की मदद के लिए अभिभावक बना लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन। देखिए कैसे और किस प्रकार की मदद।


निर्धन बेटी की मदद के लिए अभिभावक बना लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन। देखिए कैसे और किस प्रकार की मदद।
ऋषिकेश
शहर की एक निर्धन बेटी की मदद के लिए लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने फिर हाथ आगे बढ़ाया है। अभिभावक बनते हुए क्लब ने बेटी की शादी के लिए जरूरत का सामान और नकद धनराशि देकर सहायता की है। मदद मिलने पर बेटी के परिजनों ने क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया है।
क्लब के संस्थापक ललित मोहन मिश्रा और अध्यक्ष विनोद बिष्ट ने बताया कि शहर में एक बेटी की शादी तय हुई है। लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से बेटी की शादी का खर्चा परिवार उठाने में सक्षम नहीं है। ऐसे में परिजनों ने क्लब से मदद की गुहार लगाई। क्लब के सदस्यों ने आपसी सहमति से बेटी की शादी में मदद करने का निर्णय लिया आज बेटी के परिजनों को गलत के सदस्यों ने शादी का जरूरी सामान और नकद धनराशि देकर उनकी मदद की। ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि परिजनों ने क्लब का आभार व्यक्त किया है। ललित मोहन मिश्रा के मुताबिक जरूरतमंद परिवारों की इसी प्रकार भविष्य में मदद की जाती रहेगी। क्योंकि क्लब का गठन जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से ही किया गया है। बता दे कि क्लब जनहित में लगातार कार्य करता रहता है। समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाना। जरूरतमंदों की मदद के लिए निशुल्क ब्लड टेस्ट करवाना। इसके अलावा त्रिवेणी घाट पर सर्दी में सुबह जरूरतमंदों की मदद के लिए चाय नाश्ते की व्यवस्था करना क्लब के सदस्यों ने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। मौके पर सचिव विनीत चावला, कोषाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, कपिल गुप्ता, विकास ग्रोवर आदि उपस्थित रहे।