सम्मान देकर बढ़ा दी जिम्मेदारियां। सूर्य किरण वेलफेयर समिति का कार्यक्रम। देखें किसको मिला सम्मान किसकी हुई हौसला अफजाई।

ऋषिकेश
शिक्षा खेल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार नए आयाम बनाने में लगे छात्रों और समाज सेवियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की गई है। जिससे वह भविष्य में और ज्यादा उत्कृष्ट कार्य अपने-अपने क्षेत्र में कर सकें।

बता दे कि इंदिरा नगर विस्थापित कॉलोनी में सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी ने आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें शिक्षा खेल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिना स्वार्थ के अपनी अहम भूमिका निभाने वाले छात्रों और समाज सेवियों को बुलाया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ सोसायटी के अध्यक्ष डीबीपीएस रावत, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे और क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने किया। मौके पर सबसे पहले 22 होनहार छात्रों को हौसला अफजाई के लिए पुरस्कार के रूप में एक निश्चित धनराशि का चेक और पाठ्य सामग्री दी गई।

दूसरे नंबर पर शिक्षा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से छात्रों का भविष्य संवारने का काम करने वाले शिक्षकों को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मरीजों की जान बचाने के लिए लगातार रक्त दान करने वाले पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट को भी सोसाइटी की ओर से सम्मान देकर हौसला अफजाई की गई। कार्यक्रम में मौजूद शिक्षक नरेंद्र खुराना ने बताया कि सोसाइटी के अध्यक्ष डीबीपीएस रावत हर महीने इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करते हैं। जिससे कि समाज हित में कार्य करने वालों के हौसले में किसी भी प्रकार से कोई कमी ना आए।