2 नवंबर को होगा भव्य अन्नकूट भंडारा। आवास विकास वेलफेयर एवं कल्चरल सोसाइटी का कार्यक्रम।

ऋषिकेश डेस्क
आवास विकास वेलफेयर एवं कल्चरल सोसाइटी 2 नवंबर को भव्य अन्नकूट कार्यक्रम का आयोजन करेगी। जिसमें कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रमों की समाप्ति के बाद अन्नकूट भंडारा भी किया जाएगा। समिति के महासचिव आशीष द्रविड़ ने बताया कि यह कार्यक्रम आवास विकास कॉलोनी में होगा। उन्होंने बताया कि भव्य अन्नकूट कार्यक्रम समिति की ओर से हर साल किया जाता है और हर साल यह कार्यक्रम और ज्यादा बेहतर तरीके से मनाया जाए इसके प्रयास किए जाते हैं। इसी कड़ी में 2 नवंबर को 16वें भव्य अन्नकूट कार्यक्रम के आयोजन की सभी तैयारी सोसाइटी ने पूरी कर ली है। ज्यादा से ज्यादा भक्त कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करें इसकी अपील सोसाइटी ने शहर वासियों से की है। जानकारी देने के दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा, भंडारा संयोजक सुरेंद्र मोहन पाहवा, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा, एस के पांडे, गिरधारी लाल अरोड़ा, हरिकिशन कोहली, रमाकांत गुप्ता, जोगिंदर सिंह, पूरन सिंह, एसपी अग्रवाल, तरुण नागपाल, गजेंद्र सिंह, दिनेश तंवर, नरेश अवस्थी, विपिन कुकरेजा, ऋषि अग्रवाल, रोहित भाटिया आदि उपस्थित रहे।

इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।
विवेक तिवारी बने बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष। अन्य पदों पर भी सौंपी गई जिम्मेदारी। रंजन अंतवाल को बनाया मीडिया कोर्डिनेटर।
धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि एवं मीराबाई जयंती। स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना ने किया एकल काव्य पाठ।
सीपेट लखनऊ ने मनाया हिंदी पखवाड़ा। कवि सम्मेलन के साथ ई पत्रिका का हुआ विमोचन।
विपरीत परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों के भविष्य हेतु समर्पित सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास परिवार।