चोर को पुलिस ने बाइक के साथ किया गिरफ्तार।

ऋषिकेश
ऋषिकेश में नटराज श्यामपुर बाईपास मार्ग पर सड़क हादसे का शिकार हुई बाइक चोरी हो गई। घायल जब इलाज के बाद अपनी बाइक लेने घटनास्थल पर पहुंचा तो उसे अपनी बाइक नदारत मिली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर घटना की जानकारी दी और बाइक बरामद करने की मांग की। शिकायत पर पुलिस ने मामले में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया और चोर की तलाश शुरू की। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने आज बाइक सहित चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। आरोपी का नाम राहुल है और वह कनखल हरिद्वार का रहने वाला है। आरोपी यहां एक होटल कर्मचारी है। जो नशे का आदी है और नशे का सामान खरीदने के लिए ही आरोपी ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को चोरी कर बेचने का प्रयास किया। इससे पहले की आरोपी बाइक को बेचता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।
विवेक तिवारी बने बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष। अन्य पदों पर भी सौंपी गई जिम्मेदारी। रंजन अंतवाल को बनाया मीडिया कोर्डिनेटर।
धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि एवं मीराबाई जयंती। स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना ने किया एकल काव्य पाठ।
सीपेट लखनऊ ने मनाया हिंदी पखवाड़ा। कवि सम्मेलन के साथ ई पत्रिका का हुआ विमोचन।
विपरीत परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों के भविष्य हेतु समर्पित सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास परिवार।