ऋषिकेश
जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम कोटली भरदार के मूल निवासी और वर्तमान में ऋषिकेश में रह रहे कमल डिमरी ने ज्योतिष के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। श्री दर्शन महाविद्यालय मुनि की रेती में ज्योतिष विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत डिमरी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी द्वारा ज्योतिष विषय में पीएचडी की उपाधि से विभूषित किया है। डॉ. कमल डिमरी ने अपना शोध कार्य बालारिष्ट समीक्षा शीर्षक पर पूर्ण किया। अपने शोध के दौरान उन्होंने शून्य से बारह वर्ष तक की आयु वाले लगभग 300 बच्चों की जन्मकुंडलियों का गहन वैज्ञानिक व ज्योतिषीय विश्लेषण किया। ये वे बच्चे थे जिन्होंने अपने जीवन के प्रारंभिक वर्षों में मृत्यु तुल्य कष्ट झेले या जिनके साथ अप्रिय घटनाएं घटित हुईं। डॉ. डिमरी ने बताया कि ज्योतिष उन्हें विरासत में मिला है। उनके पूर्वज ज्योतिष के प्रकांड विद्वान थे। उन्होंने प्रारंभिक ज्ञान अपने दादा कलीराम डिमरी से प्राप्त किया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से न केवल उनके गांव बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड के ज्योतिष जगत में खुशी की लहर है। इस उपलब्धि पर उत्तराखंड के कई मंत्रियों और प्रतिष्ठित हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है। जिनमें कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, डॉ. प्रेमचंद्र अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दर्शन महाविद्यालय के प्रबंधक संजय शास्त्री, अध्यक्ष वंशीधर पोखरियाल, प्रधानाचार्य डॉ. राधामोहन दास शामिल है।