राष्ट्र सेविका समिति की ओर से चले 6 दिवसीय वर्ग का हुआ समापन।


ऋषिकेश
आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज मे चला राष्ट्र सेविका समिति की ओर से 6 दिवसीय वर्ग सम्पन्न हुआ। जिसमे अंतर्गत बालिकाओं एवं महिलाओं का आत्मनिर्भर और समर्थवान बनने हेतु मुख्य शिक्षिका बहिन आयुषी सह शिक्षिका बहिन अन्नू ने यष्टि ,दण्ड व नियुद्ध आदि शारीरिक
प्रशिक्षण दिया। इसी श्रृंखला में वर्ग के समापन में राष्ट्र स्वयं सेवक संघ के माननीय सुशील पूर्व में बौद्धिक प्रमुख वर्तमान में उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के क्षेत्र कार्य कार्यकारिणी सदस्य का समिति की प्रशिक्षार्थियों को आत्मनिर्भर बनने हेतु मार्गदर्शन दिया। साथ ही डा. मंजू बडोला ने बालिकाओं को मां अष्टभुजा की तरह समर्थवान बनने के लिए शुभकामना दी। वर्ग के इस समापन समारोह में वर्ग कार्य वाहिका बहिन सुजाता टुटेजा एवं वर्ग की सर्व व्यवस्था प्रमुख बहिन यशोदा भारद्वाज व वर्ग की सह व्यवस्था प्रमुख बहिन ऋचा दीक्षित तथा नगर की कार्यवाहिका बहिन आशा बिष्ट तथा सभी सहयोगी बंधु भगिनी एवं अन्य उपस्थिति रहे।

डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।