रुपयों से भरा पर्स छीनकर फरार हुआ बदमाश। घाट रोड पर दिनदहाड़े वारदात से मची सनसनी। पुलिस केस दर्ज कर बदमाश की धरपकड़ में जुटी।


ऋषिकेश
शहर में अति व्यस्त रहने वाली त्रिवेणी घाट रोड पर दिनदहाड़े एक बदमाश महिला का रुपयों से भरा पर्स छीनकर फरार हो गया। महिला के पति ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बदमाश की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। महिला के पति दिवाकर प्रसाद निवासी ढालवाला ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ त्रिवेणी घाट गंगा दर्शन के लिए आए थे। वापसी में अचानक एक बदमाश पीछे से आया और उनकी पत्नी के हाथ में टंगा पर्स छीन कर फरार हो गया। घटना के दौरान लोगों ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन वह हाथ नहीं आया। घटना के बाद उन्होंने त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। पुलिस ने भी बदमाश को पकड़ने के प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। बताया कि पर्स में सात हजार रुपए नकद एटीएम आधार पैन कार्ड रखे थे। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि पुलिस ने बदमाश की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। जल्दी ही बदमाश को गिरफ्तार कर छीना गया पर्स बरामद किया जाएगा।
Mn

डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।