विद्या मंदिर में नई प्रबंध समिति का हुआ गठन। पहली बैठक में छात्रों के भविष्य को लेकर चिंतन। छात्र हित में कई सुझावों पर भी लिया निर्णय।


ऋषिकेश
आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नई प्रबंध समिति का गठन हो गया है। जिसकी पहली बैठक सभागार में हुई है। बैठक में छात्र-छात्राओं की बेहतर शिक्षा को लेकर चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि छात्रों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाएंगे।
बता दे कि आज प्रबंध समिति की बैठक का शुभारंभ प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि आज से प्रभावी हुई नई प्रबंध समिति का कार्यकाल अगले तीन वर्ष तक रहेगा। विद्या भारती की योजना के अनुसार ही प्रबंध समिति का संचालन किया जाता है। प्रबंध समिति में जुड़े नए सदस्यों का स्कूल की ओर से स्वागत और सम्मान किया गया है। मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना ने बताया कि समिति से जुड़े सदस्यों ने छात्र हित में हमेशा काम करने का संकल्प लिया है। छात्रों की शिक्षा और उनके शारीरिक विकास को लेकर कुछ सुझाव भी सदस्यों ने स्कूल प्रबंधन को दिए हैं। जिन्हें जल्द ही अमल में लाया जाएगा।


डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।