ऋषिकेश
इनरव्हील क्लब ऋषिकेश ने ओंकारानंद स्कूल में ‘विश्वकर्मा दिवस’ बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य धीरेन्द्र जोशी एवं क्लब की अध्यक्षा नलिनी शर्मा एवं उनकी टीम ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विधिवत पूजन कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों — जैसे बस ड्राइवर, कंडक्टर, मौसी एवं अन्य सहयोगी स्टाफ को लड्डू प्रसाद में वितरित किए गए। सभी ड्राइवरों को उपहार वितरित किए गए। ये वह व्यक्ति है जिनके हाथों में सभी विद्यार्थियों की सुरक्षा होती है। जो बस में जाते हैं इस कार्यक्रम ने सभी कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी ला दी और उन्हें उनके परिश्रम के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा ने कहा, “ईमानदारी और रचनात्मकता ही सच्चे अर्थों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा हैं। जब कौशल में आस्था जुड़ जाती है, तो भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद स्वतः ही प्राप्त होता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे हाथों के औज़ार केवल उपकरण नहीं, बल्कि हमारे समर्पण और सृजनात्मकता के प्रतीक हैं और यही सृजनात्मकता वास्तव में दिव्य होती है। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद सभी कामगारों को सफलता और समर्पण की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य धीरेंद्र जोशी सुपरवाइज़र रमेश सकलानी एवं सभी स्टाफ़ उपस्थित थे, क्लब से प्रीति पोखरियाल ,सलोनी गोयल, रेखा गर्ग ,डाली मिश्रा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।