ऋषिकेश
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास का आचार्य परिवार प्रतिकूल मौसम और अत्यधिक वर्षा के बावजूद विद्यार्थियों के सम्पर्क में निरंतर बना हुआ है। विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के घर-घर जाकर उनके परिवारों का हालचाल जाना तथा बच्चों की पढ़ाई को सुचारु रूप से जारी रखने हेतु आवश्यक मार्गदर्शन दिया। प्रधानाचार्य उमाकांत पंत स्वयं विद्यार्थियों को गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन कक्षाएँ लेकर अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी को महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे है।
मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों से लगातार जुड़ा हुआ है तथा हर संभव सहयोग कर रहा है। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल, गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी, यशोदा भारद्वाज तथा खेल प्रमुख रविन्द्र सिंह परमार ने ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण किया और शिक्षकों को सराहनीय मार्गदर्शन दिया। विद्यालय परिवार का यह प्रयास विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा अत्यंत प्रशंसनीय माना जा रहा है। जिससे यह संदेश गया कि विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षा का प्रवाह रुके नहीं।