ऋषिकेश
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था इनरव्हील क्लब ऋषिकेश द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए सहायता अभियान चलाया गया। क्लब की ओर से पंजाब सिंह क्षेत्र इंटर कॉलेज के 30 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शीत लहर से राहत पहुंचाना और उनकी शिक्षा में निरंतरता बनाए रखना है।
नैतिक शिक्षा पर जोर
स्वेटरों के साथ-साथ बच्चों के चारित्रिक विकास के लिए गीता प्रेस द्वारा मुद्रित आध्यात्मिक एवं प्रेरक कहानियों की पुस्तकें भी भेंट की गईं। क्लब का मानना है कि इन पुस्तकों के माध्यम से बच्चे नैतिक मूल्यों को सीखेंगे और भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज की सेवा करेंगे।
अध्यक्ष का संबोधन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब की अध्यक्षा नलिनी शर्मा ने कहा:
”बच्चे हमारे देश के भविष्य के निर्माता हैं। उनके हौसले बहुत बुलंद हैं, लेकिन हाड़ कंपाने वाली सर्दी उनकी पढ़ाई में बाधा बन सकती है। यह छोटा सा उपहार उन्हें सुरक्षित रखकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा। इनरव्हील क्लब शिक्षा के उत्थान और गरीब विद्यार्थियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता है।”
कार्यक्रम में उपस्थिति
इस सेवा कार्य के दौरान बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए क्लब की उपाध्यक्ष रितू असूजा, एडिटर रेखा गर्ग, रेनू गुप्ता एवं मीनाक्षी अग्रवाल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। स्कूल प्रशासन ने क्लब की इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।