शहर में एक्सपायरी सामान बेच रहे दुकानदार। शिकायत के बाद उल्टा ग्राहको को दे रहे दोष। एक्सपायरी सामान की वीडियो हुई वायरल। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से कार्रवाई की मांग।

ऋषिकेश डेस्क
ऋषिकेश में ग्राहकों की जागरूकता की कमी का फायदा दुकानदार जमकर उठा रहे हैं। दुकानदार ग्राहकों को एक्सपायरी सामान बेचकर उन्हें बीमार करने का काम कर रहे हैं। यदि कोई ग्राहक जागरूकता दिखाते हुए एक्सपायरी सामान की शिकायत संबंधित दुकानदार से कर रहा है तो दुकानदार उनसे लड़ाई झगड़ा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। कई बार इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं।
ताजा मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। वायरल वीडियो हरिद्वार रोड स्थित टैक्सी यूनियन के सामने एक दुकान की है। जहां नामी कंपनी की एक्सपायरी नमकीन के पैकेट बेचे जा रहे है। इस दुकान से बनखंडी निवासी शीतल पाल ने एक नमकीन का पैकेट खरीद कर खाना शुरू किया तो नमकीन का स्वाद खराब महसूस हुआ। पैकेट पर एक्सपायरी डेट देखने पर युवती के होश उड़ गए। पैकेट पर लिखी एक्सपायरी डेट करीब सप्ताह भर पुरानी दिखाई दी। शीतल नमकीन का पैकेट लेकर दुकानदार के पास गई तो दुकानदार ने नमकीन का पैकेट वापस लेने से मना कर दिया और पैसे भी वापस देने से इनकार किया। इस बात को लेकर दुकानदार और शीतल के बीच बहस हुई। इस बीच शीतल ने अपने मोबाइल से एक्सपायरी नमकीन के पैकेट और दुकानदार की वीडियो बना ली। शीतल पाल ने बताया कि शिकायत करने पर दुकानदार गलती मानने की बजाय उल्टा उलझने लगा। शीतल पाल ने खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है।

इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।
विवेक तिवारी बने बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष। अन्य पदों पर भी सौंपी गई जिम्मेदारी। रंजन अंतवाल को बनाया मीडिया कोर्डिनेटर।
धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि एवं मीराबाई जयंती। स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना ने किया एकल काव्य पाठ।
सीपेट लखनऊ ने मनाया हिंदी पखवाड़ा। कवि सम्मेलन के साथ ई पत्रिका का हुआ विमोचन।
विपरीत परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों के भविष्य हेतु समर्पित सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास परिवार।