आग लगने से स्कॉर्पियो जलकर खाक। देखे कहा मची हलचल।


ऋषिकेश
ऋषिकेश में श्यामपुर स्थित गुर्जर प्लॉट के पास सड़क किनारे खड़ी एक स्कॉर्पियो में संदिग्ध रूप से अचानक आग लग गई आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक स्कॉर्पियो जलकर पूरी तरीके से खाक हो गई। प्रथम दृष्टि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से स्कॉर्पियो में आग लगने की जानकारी मिली है।
फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम को करीब पांच बजे श्यामपुर स्थित गुर्जर प्लॉट के पास सड़क किनारे खड़ी एक स्कॉर्पियो कर से लोगों ने पहले धुआं और फिर आग के लपटे उठती हुई देखी। आग लगते हुए देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने पहले बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग धीरे-धीरे विकराल रूप लेने लगी। इसके बाद घटना की जानकारी तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंची। लेकिन फायर कर्मियों के मौके पर पहुंचने तक स्कॉर्पियो पूरी तरीके से जलकर खाक हो गई। फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार डालकर स्कॉर्पियो पर लगी आग को पूरी तरीके से शांत किया। प्रभारी एफएसओ सुनील रावत ने बताया कि प्रथम दृष्टि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से स्कॉर्पियो में आग लगी होनी प्रतीत हो रही है। आग लगने से किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है। स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट के आधार पर मलिक का पता लगाया जा रहा है।

डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।