निर्दलीय प्रत्याशी के फाड़ दिए बैनर और होल्डिंग। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग।


ऋषिकेश
ऋषिकेश में वार्ड नंबर 10 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी यश अरोड़ा के क्षेत्र में लगे बैनर और होल्डिंग लगातार फाड़े जा रहे हैं। घटना से आहत होकर यश अरोड़ा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
निर्दलीय प्रत्याशी यश अरोड़ा ने बताया कि वह वार्ड नंबर 10 से पार्षद पद का चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपने प्रचार प्रसार के लिए जगह-जगह बैनर और होर्डिंग लगाए हैं। लेकिन लगातार उनके बैनर और होल्डिंग को असामाजिक तत्व फाड़ रहे हैं। जिससे उनका प्रचार प्रसार पूरी तरीके से नहीं हो पा रहा है। कई बार होर्डिंग्स और बैनर फाड़ने की घटना से आहत होकर उन्होंने कोतवाली पुलिस को हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि पुलिस ने तहरीर रिसीव कर ली है। मामले में अपनी जांच भी शुरू कर दी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर जल्दी ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।