इनर व्हील क्लब ऋषिकेश ने गणतंत्र दिवस पर बच्चों के साथ आयोजित किये विशेष कार्यक्रम। क्या है खास देखिए रिपोर्ट।


ऋषिकेश
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 25 जनवरी को क्लब ने ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल शीशम झाड़ी में मेरा भारत महान थीम पर कला प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतियोगिता के दौरान कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निधि, द्वितीय स्थान अंजनी राजभर, तृतीय स्थान अंशिका पासवान ने जीता। विजेताओं को क्लब की अध्यक्ष नलिनी शर्मा और क्लब के अन्य सदस्यों ने सम्मानित किया।

इसके आलावा 26 जनवरी को क्लब ने दो स्थानों पर गणतंत्र दिवस मनाया। ज्ञान करतार स्कूल में 180 बच्चों को जूस और बिस्किट बांटे गए। इसके बाद सरस्वती शिशु मंदिर, महाराष्ट्र निवास में भी कार्यक्रम किया गया। जहां स्टाफ और बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान इनर व्हील क्लब की वरिष्ठ सदस्य रेखा गर्ग ने सरस्वती शिशु मंदिर के योग छात्रों को 50 ट्रैकसूट दान किए। इस विचारशील परियोजना को रेखा गर्ग ने पूरी तरह से प्रायोजित किया। कार्यक्रम का समापन सभी बच्चों को बूंदी बांटने के साथ हुआ। कार्यक्रम में शामिल इनर व्हील क्लब की प्रमुख सदस्यों में नलिनी शर्मा (अध्यक्ष), नीरा गुप्ता (संयोजक), परमजीत कौर (संपादक), रेखा गर्ग, स्नेहा जैन, सीमा अग्रवाल और नूतन अग्रवाल शामिल थीं। सरस्वती शिशु मंदिर की प्रिंसिपल अनीता रयाल ने क्लब की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनर व्हील क्लब का यह प्रयास बच्चों के स्वास्थ्य और खुशी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। क्लब की अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने कहा गणतंत्र दिवस के इस पावन अवसर पर बच्चों के साथ समय बिताना और उनके जीवन में खुशियाँ लाना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस कार्यक्रम ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और खुशी ला दी। जिससे गणतंत्र दिवस समारोह वास्तव में विशेष और यादगार बन गया। गुरविंदर सलूजा द्वारा निर्देशित और प्रिंसिपल सरिता पैन्यूली के नेतृत्व में यह स्कूल 2018 से स्कूल से वंचित बच्चों को मुफ्त शिक्षा, वर्दी, किताबें और पोषण प्रदान कर रहा है।


डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।