विवेक तिवारी बने बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष। अन्य पदों पर भी सौंपी गई जिम्मेदारी। रंजन अंतवाल को बनाया मीडिया कोर्डिनेटर।

विवेक तिवारी बने बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष। अन्य पदों पर भी सौंपी गई जिम्मेदारी। रंजन अंतवाल को बनाया मीडिया कोर्डिनेटर।
ऋषिकेश
आज ऋषिकेश बॉडी बिल्डिंग & फिटनेस एसोसिएशन की वार्षिक बैठक “होटल हाई “में संपन्न हुई।
जिसमें सर्वसम्मति से विवेक तिवारी को एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं आने वाली प्रतियोगिता के लिए कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी कैलाश सेमवाल व महामंत्री की जिम्मेदारी रवि नेगी को सोंपी गई। पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट और निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप कोहली व निर्वतमान कार्यकारिणी को अपना कार्यकाल पूर्ण करने की बहुत-बहुत साधुवाद दिया गया।

नवनियुक्त अध्यक्ष विवेक तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं के शरीर को स्वस्थ रखना, युवाओं को नशे से दूर रखना है। क्योंकि बलवान शरीर ही बलवान समाज और एक सशक्त शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की तिथियों की जानकारी देते हुए अध्यक्ष में बताया कि प्रतियोगिता 7 व 8 फरवरी 2026 का आयोजित कराई जाएगी। अगली मीटिंग में स्थान का भी चयन कर दिया जाएगा। आकर्षक पुरस्कारो की भी रूपरेखा तैयार की जाएगी। जिससे प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाया जा सके व युवाओं को प्रेरणा मिलें। मीडिया कॉर्डिनेटर रंजन अंथवाल को नियुक्त किया गया।
इस मौके पर संगठन के संरक्षक कपिल गुप्ता , राज वर्मा , पार्षद वीरेंद्र रमोला , पार्षद राजेंद्र बिष्ट , प्रवीण सजवाण , विकास सेमवाल ,राकेश कुमार , नीरज चौहान ,आदेश कुमार , अभिषेक रावत ,अंकित जोशी , अभिषेक कुमार , विवेक शर्मा , प्रवीन रावत , संदीप भट्ट ,अमित कश्यप , वंश बिष्ट ,आदि उपस्थित थे।

धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि एवं मीराबाई जयंती। स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना ने किया एकल काव्य पाठ।
सीपेट लखनऊ ने मनाया हिंदी पखवाड़ा। कवि सम्मेलन के साथ ई पत्रिका का हुआ विमोचन।
विपरीत परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों के भविष्य हेतु समर्पित सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास परिवार।
इनरव्हील क्लब ने धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा दिवस। ओमकारानंद स्कूल के कामगारों को बांटे गिफ्ट। विश्वकर्मा दिवस मनाने का भी बताया महत्व।
रक्तवीर राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट ने बनाया रिकॉर्ड। 150 यूनिट रक्त दान कर बने प्रेरणा स्रोत। भविष्य में भी लगातार रक्तदान करने का दिखा रहे दम।