ऋषिकेश
इनरव्हील क्लब ऋषिकेश के नए सत्र में प्रथम बैठक शहर के होटल में आयोजित की गई। जिसमे क्लब की पांच महिला डॉक्टरों डा०रितु प्रसाद, डा इन्दु शर्मा, डा सीमा सक्सेना, डा मधु शर्मा तथा डॉक्टर प्रियंका गोयल को क्लब की वरिष्ठ सदस्याओ ने शाल ओढ़ाकर एवं पुष्प-गुच्छ व स्मृति-चिन्ह भेटं कर सम्मानित किया। क्लब अध्यक्षा नलिनी शर्मा ने बताया कि डॉक्टर्स हमारे रियल हीरोज है।

इनका सेवा-भाव इन्हें और खास बनाता है। क्लब जुलाई माह में डॉक्टर-दिवस के अवसर पर डॉक्टर्स को प्रतिवर्ष विशेष तौर पर सम्मानित करता है, तथा इनके लिए यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि जब जिंदगी हारने लगती है तब उम्मीद की संजीवनी देते हैं। डाक्टर हर जख्म को मुस्कान में बदल देते है। डाक्टर ना दिन की ना रात की परवाह करते हैं डाक्दर। भूख तो क्या नींद भी कुर्बान कर देते हैं डॉक्टर। मरीज को बचाने मे जी जान लगा देते हैं डाक्टर। ये रियल हीरोज ही योग्य है सम्मान के। उन्होंने बताया कि जल्दी ही क्लब हरियाली तीज के अवसर पर एक विशेष रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। बैठक में बड़ी संख्या में क्लब सदस्याओ ने भाग लिया एवं जुलाई व अगस्त माह में होने वाली क्लब की आगामी नीतियो पर चर्चा की पता और अपना सुझाव दिया। बैठक मे डौली मिश्रा, मानवी, रेखा, सलोनी, रितु आदि 40 से अधिक सदस्याओ ने भाग लिया।