ऋषिकेश
श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी के नेतृत्व में शासन के निर्देशानुसार बस्ता रहित दिवस मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को पुस्तक लेखन, इलेक्ट्रॉनिक, फर्स्ट एड, मेहंदी कला और निबंध लेखन तथा उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारने का कार्य किया गया। प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि बस्ता मुक्ति रहित दिवस का उद्देश्य बच्चों के ऊपर मानसिक तनाव को कम करना और उन्हें स्वतंत्र अभिव्यक्ति की आजादी प्रदान करना है। साथ ही उन्हें समाज से जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियां प्रदान करना भी है। जो उनके जीवन में भविष्य में आगे काम आए। इसी के साथ कारगिल विजय दिवस पर भी विद्यालय में शहीदों की स्मृतियों के साथ मनाया गया।

मुख्य अतिथि वायु सेवा अधिकारी श्री डी०पी० रतूड़ी को एनसीसी कैडेट्स ने सलामी दी। विद्यालय के कारगिल शहीद अमर शहीद मनीष थापा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, शिव प्रसाद बहुगुणा आदि के द्वारा अमर शहीद मनीष थापा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। कारगिल शहीद विद्यालय के पूर्व छात्र मनीष थापा के द्वारा भारतवर्ष के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया गया जिस पर विद्यालय को गर्व है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता शिव प्रसाद बहुगुणा ,जितेंद्र बिष्ट ,रंजन अंथवाल , एनसीसी अधिकारी विकास नेगी ,रमेश बटोला, हरि सिंह ,नरेश कुमार, नितिन जोशी आदि उपस्थित थे।