क्रिसमस की रात शराबियों पर पड़ी भारी। 14 शराबी गिरफ्तार वाहन भी हुए सीज। हजारों रुपए का पुलिस ने लगाया जुर्माना। न्यू ईयर तक चलेगी पुलिस की खास चेकिंग।


ऋषिकेश
ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती क्षेत्र में पुलिस की चेतावनी को नजर अंदाज करना शराबियों को भारी पड़ गया। क्रिसमस की रात पर पुलिस ने चेकिंग में 14 शराबियों को वाहन चलाते हुए पकड़ा। फटकार लगाने के बाद पुलिस ने सभी शराबियों को गिरफ्तार कर हवालात की हवा खिलाई और उनके वाहनों को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर चार अन्य वाहन भी पुलिस ने सीज किए हैं। इसके अलावा 15 वाहनों के चालान काट 8 हजार का जुर्माना भी वसूल किया है।

मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि क्रिसमस को सुरक्षित संपन्न करने के लिए पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर पूरी रात चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों को गिरफ्तार किया और उनके वाहनों को कब्जे में लेकर सीज किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि न्यू ईयर के मौके पर लाखों पर्यटकों के आने की संभावना बनी है। इसलिए यह चेकिंग अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा। जिससे 31 दिसंबर के रात को होने न्यू ईयर के जश्न में कोई भी खलल ना पड़े। उन्होंने लोगों से रात को शराब पीकर वाहन नहीं चलने शराब पीकर हुड़दंग नहीं करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। चेतावनी भी दी है यदि अपील पर ध्यान नहीं दिया गया तो संबंधित नियम तोड़ने वाले पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।