मानक परिषद के मानकों पर खरा उतरा विद्या मंदिर इंटर कॉलेज। बी प्लस श्रेणी का मिला तमगा। कॉलेज परिवार में हर्ष की लहर।


ऋषिकेश
ऋषिकेश के आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में मानक परिषद की टीम ने सर्वे किया। सर्वे में कॉलेज मानको पर खरा उतरा है।

सोमवार को आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मानक परिषद की टीम पहुंची। टीम में शामिल विद्या भारती मानक परिषद के क्षेत्रीय संयोजक मनोज रयाल का प्रधानाचार्य उमाकांत पंत और अन्य अध्यापकों ने स्वागत किया। मौके पर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ। जिसका शुभारंभ विद्या भारती मानक परिषद के क्षेत्रीय संयोजक मनोज रयाल, शंभू प्रसाद चमोला, दीपक तायल, अनिल कुमार मित्तल, गुरु प्रसाद उनियाल और कॉलेज के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि सर्वे में टीम ने कॉलेज के सभी हिसाब किताब का लेखा-जोखा देखा और मानकों के तहत व्यवस्थाओं की जांच की। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर मानक परिषद की टीम ने कॉलेज को बी प्लस श्रेणी का तमगा दिया। मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि प्रधानाचार्य उमाकांत पंत के कुशल नेतृत्व में विद्यालय को B+ और नेतृत्व कौशल पर A+ ग्रेड मिला। ये पूरे विद्यालय के लिए बड़ा हर्ष का विषय है। इसके लिए विद्यालय की समस्त टीम व छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों का निरन्तर सहयोग मिला है। इस अवसर पर रजनी रावत, रामगोपाल रतूड़ी, कर्णपाल बिष्ट, नंद किशोर भट्ट, सतीश चौहान, लक्ष्मी चौहान, प्रवेश कुमार, मनोरमा शर्मा, राजनी गर्ग, अनिल भंडारी, मंगत सिंह गुसाई आदि मौजूद रहें।

डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।