राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विद्या मंदिर आवास विकास में हुआ शपथ ग्रहण कार्यक्रम।

ऋषिकेश
आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे मेरा वोट मेरा अधिकार व वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेंगे हम थीम के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई। साथ ही जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक की हो चुकी है उन्हें व जिनकी उम्र 18 वर्ष नहीं हुई है उनके अभिभावकों के लिए वोट का महत्व बताया। उन्हें जागरुक किया साथ ही स्वच्छ प्रतिस्पर्धा से अपने मत का प्रयोग करने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य चंद्रप्रकाश डोभाल ने भी लोकतंत्र में अपने वोट की महत्ता को समझाया। इस मौके पर रामगोपाल रतूड़ी, रविन्द्र सिंह परमार, नरेंद्र खुराना, रजनी गर्ग, सुहानी सेमवाल, योगेश देवली, मीनाक्षी उनियाल आदि उपस्थित रहे।


इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।
विवेक तिवारी बने बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष। अन्य पदों पर भी सौंपी गई जिम्मेदारी। रंजन अंतवाल को बनाया मीडिया कोर्डिनेटर।
धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि एवं मीराबाई जयंती। स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना ने किया एकल काव्य पाठ।
सीपेट लखनऊ ने मनाया हिंदी पखवाड़ा। कवि सम्मेलन के साथ ई पत्रिका का हुआ विमोचन।
विपरीत परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों के भविष्य हेतु समर्पित सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास परिवार।