9 फरवरी को मनाया जाएगा मंदिर का वार्षिक उत्सव। चंडीगढ़ के भजन गायक देंगे प्रस्तुति। दुर्गा शक्ति मंदिर में हुई बैठक।


ऋषिकेश
आज श्री दुर्गा शक्ति मन्दिर मनीराम मार्ग मे एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे मन्दिर के वार्षिक उत्सव 9 फरवरी को हर्षोल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया। बता दे कि हर वर्ष आयोजित होने वाले इस उत्सव मे क्षेत्र के श्रदालु बड़े भाव से सम्मिलित होते हैं। इस बार चंडीगढ़ पंजाब के भजन गायक माता के जागरण मे प्रस्तुति देंगे। जागरण के बाद बाद भंडारा किया जायेगा। इस अवसर पर मंदिर मार्ग को जाने वाले मार्गो को दुल्हन की भाँति सजाया जायेगा। स्वर्ण आभूषणों से माता का श्रृंगार भी होगा। बैठक मे मन्दिर समिति अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, महासचिव पण्डित ज्योति शर्मा, सतीश कक्कड़, प्रदीप कोहली, रमन नारँग, पंकज चावला, चन्द्र विरमानी, मुकेश शर्मा, सजल खुराना ,अनिल मेहरा, चंद्र भाटिया मौजूद रहे।

डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।