…तो वोटर लिस्ट की गड़बड़ी की जिम्मेदार है बीएलओ।


ऋषिकेश
बीते नगर निकाय चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट में लग रहे गड़बड़ी के आरोपों का प्रशासन ने संज्ञान लिया है। प्रशासन ने राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक कर वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए सुझाव लिए हैं। बेहतर सुझावों को वोटर लिस्ट सुधारने के लिए अमल में लाने का भरोसा प्रशासन ने दिया है।
बता दे कि बीते नगर निकाय चुनाव के दौरान वोटर लिस्ट से सैकड़ो लोगों के नाम गायब होने के आरोप लगे थे। जिन मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम नहीं थे उन्होंने मतदान के दिन कई मतदान केंद्रों पर हंगामा भी किया था। प्रशासन ने अब इस मामले का संज्ञान लिया है और राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ इस संबंध में बैठक की है। तहसील में आयोजित बैठक के दौरान नेताओं ने तहसीलदार के सामने बीएलओ की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े किए है। आरोप लगाया है कि बीएलओ ने वोटर लिस्ट बनाने के दौरान बड़ी लापरवाही करी है। कई ऐसे लोगों के नाम वोटर लिस्ट में शामिल है जो मर चुके हैं और मौजूद लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। इसलिए सबसे पहले प्रशासन को बीएलओ पर लापरवाही के मामले में एक्शन लेना चाहिए। इसके अलावा वोटर लिस्ट में सुधार के लिए बीएलओ को घर-घर भेजना चाहिए। वोटर लिस्ट तैयार होने के बाद जांच की जिम्मेदारी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को देनी चाहिए। जो वोटर लिस्ट में मौजूद लोगों के नाम और फर्जी नामों के साथ मर चुके लोगों के नाम की जांच करें। जिससे वोटर लिस्ट में दर्ज नामों की गड़बड़ी की आशंका बिल्कुल खत्म हो जाए।

डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।