लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संस्थापक ललित मोहन मिश्रा और अध्यक्ष विनोद बिष्ट ने बताया कि शिवाजी नगर के प्राथमिक विद्यालय में आने वाले अधिकतम छात्र-छात्राओं के पास पहनने के लिए जूते नहीं थे। समस्या संज्ञान में आने के बाद विद्यालय प्रशासन से संपर्क किया गया और विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के संख्या की जानकारी ली गई और मदद के लिए छात्रों को जूते वितरित करने का निर्णय लिया गया। इसी कड़ी में आज क्लब के सदस्य विद्यालय पहुंचे और अचानक से छात्रों को जूते वितरित किए। छात्रों को जूते मिलने के बाद वह काफी खुश नजर आए। छात्रों ने जूते मिलने पर क्लब के सदस्यों को थैंक यू कहा। विद्यालय प्रशासन ने भी छात्रों की मदद करने पर क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। मौके पर भारतीय सेवा के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर छात्रों को मिठाई खिलाकर हर्ष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सचिव विनीत चावला, महेश किंगर, मुकेश अग्रवाल,विकास ग्रोवर, कपिल गुप्ता, तरुण प्रभाकर,शिवम् अग्रवाल, विशाल संगर सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्रों उपस्थित रहे।