कॉलेज का तीन दिवस से वार्षिक निरीक्षण शुरू। भारतीय शिक्षा समिति के निरीक्षक पहुंचे कॉलेज। शिक्षक की गुणवत्ता जानने का होगा प्रयास।

ऋषिकेश डेस्क
आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण शुरू हो गया है। 3 दिन तक चलने वाले निरीक्षण के दौरान भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के निरीक्षक कॉलेज की व्यवस्थाओं को गहनता से देखेंगे। कॉलेज में मानकों के अनुरूप छात्रों को शिक्षा दी जा रही है या नहीं इस पर भी अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस निरीक्षण का उद्देश्य शिक्षा के गुणवत्ता को बेहतर करना बताया गया है।

बता दें कि तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण का शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत, लोकेंद्र अंथवाल, भगत सिंह बोरा और महेश गुप्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर कक्षा 10 के छात्र यश नारंग ने होल में उपस्थित सैकड़ो छात्रों और निरीक्षण करने पहुंचे निरीक्षकों को देश दुनिया की खबरों की जानकारी बुलेटिन पढ़कर दी।

प्रधानाचार्य उमाकांत पंत और मीडिया प्रभारी नरेंद्र खुराना ने बताया कि निरीक्षकों ने कॉलेज के विभागों में रखें दस्तावेजों के रखरखाव की स्थिति को देखा। रजिस्टर में दर्ज छात्रों की उपस्थिति पर भी अपनी नजर घुमाई। छात्रों से शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बातचीत की। फिलहाल निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली है। निरीक्षण के समापन पर निरीक्षक अपनी पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक करेंगे।

इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।
विवेक तिवारी बने बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष। अन्य पदों पर भी सौंपी गई जिम्मेदारी। रंजन अंतवाल को बनाया मीडिया कोर्डिनेटर।
धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि एवं मीराबाई जयंती। स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना ने किया एकल काव्य पाठ।
सीपेट लखनऊ ने मनाया हिंदी पखवाड़ा। कवि सम्मेलन के साथ ई पत्रिका का हुआ विमोचन।
विपरीत परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों के भविष्य हेतु समर्पित सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास परिवार।