ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे स्थित काले की ढाल पर पहाड़ का हो रहा अवैध कटान

ऋषिकेश
ऋषिकेश हरिद्वार हाईवे स्थित काले की ढाल पर पहाड़ का हो रहा अवैध कटान
शास्त्री नगर के नीचे भूमाफिया रात को चीर रहे पहाड़ का सीना
रातों रात पहाड़ चीरने से स्थानीय लोगों में खौफ
किसकी शह पर कर रहे हैं भूमाफिया पहाड़ का चीर हरण
कई जेसीबी और डंपर से हो रहा है पहाड़ का चीर हरण
साधना न्यूज़ की इस पहाड़ चीर हरण पर बारीकी से नजर

इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।
विवेक तिवारी बने बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष। अन्य पदों पर भी सौंपी गई जिम्मेदारी। रंजन अंतवाल को बनाया मीडिया कोर्डिनेटर।
धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि एवं मीराबाई जयंती। स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना ने किया एकल काव्य पाठ।
सीपेट लखनऊ ने मनाया हिंदी पखवाड़ा। कवि सम्मेलन के साथ ई पत्रिका का हुआ विमोचन।
विपरीत परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों के भविष्य हेतु समर्पित सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास परिवार।