नगर निकाय चुनाव… कौन होंगे प्रत्याशी। नामों को लेकर बना है अभी सस्पेंस। क्षेत्र में चुनावी चर्चा का शोर गायब।


ऋषिकेश
नगर निकाय चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिन अभी तक राष्ट्रीय पार्टियों ने चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के नाम को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले है। प्रत्याशियों के नाम उजागर नहीं होने से चुनाव का प्रचार प्रसार भी शुरू नहीं हुआ है। मतदाता भी प्रत्याशियों के नाम उजागर होने का इंतजार कर रहे हैं। प्रतिदिन प्रत्याशियों के नामों को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन इन कयासों पर कब ब्रेक लगेगा यह कह पाना मुश्किल है। राष्ट्रीय पार्टियों के सिंबल पर चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे दावेदार मंत्री और पार्टी हाई कमान की परिक्रमा करने में लगे हैं। राजनीति के जानकारों का कहना है कि राष्ट्रीय पार्टियो को प्रत्याशियों के चेहरे साफ करने में जितनी देरी होगो। प्रत्याशियों की जीत को लेकर राष्ट्रीय पार्टियों को उतनी ही कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार बैठे दावेदार सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को तेज कर रहे हैं। लेकिन ऋषिकेश, मुनी की रेती और स्वर्गाश्रम जोंक क्षेत्र में चुनावी चर्चा का शोर बिल्कुल सुनाई नहीं दे रहा है।

डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।