नए साल पर शहर की सड़कों पर जाम। देखें वीडियो बरते सावधानी।

ऋषिकेश
नव वर्ष मनाने पहुंचे हजारों पर्यटकों के वाहनों से शहर की सड़के जाम हो गई है। जगह-जगह जाम लगने से स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं। जबकि पर्यटक भी ट्रैफिक जाम की वजह से बेहाल दिखाई दिए हैं। शहर में कोयल घाटी से लेकर शिवानंद नगर और तपोवन तक ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। ट्रैफिक जाम की वजह से मिंटो की दूरी घंटे में भी तय नहीं हो रही है। चौक चौराहा पर तैनात पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन संकरी सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को पुलिसकर्मी भी झेल नहीं पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जयराम चौक से चंद्रभागा पुल के बीच जो बॉटल नेक है। इस एरिया में सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम लग रहा है। बुजुर्गों को त्रिवेणी घाट चौक पर सड़क पार करना भी मुश्किल हो गया है। रोहतक से पहुंचे कार सवार दंपति ने बताया कि वह 40 मिनट में 1 किलोमीटर की दूरी भी शहर में तय नहीं कर पाए हैं। ट्रैफिक जाम की वजह से उन्हें होटल पहुंचने में देरी हो रही है। जबकि राम झूला से योग नगरी स्टेशन के लिए निकले बुजुर्ग राम प्रकाश ने बताया कि ट्रैफिक जाम की वजह से उनको स्टेशन पहुंचने में देर हो रही है। यदि जाम कुछ देर और लगा तो उनकी ट्रेन छूट जाएगी। तस्वीरों को देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि शहर में किस तरह नया साल मनाने पर्यटक पहुंचे हैं और उनके वाहनों से शहर के सड़के किस प्रकार जाम पड़ी हैं।

इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।
विवेक तिवारी बने बॉडी बिल्डिंग फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष। अन्य पदों पर भी सौंपी गई जिम्मेदारी। रंजन अंतवाल को बनाया मीडिया कोर्डिनेटर।
धूमधाम से मनाई गई महर्षि वाल्मीकि एवं मीराबाई जयंती। स्माइलमैन सर्वेश अस्थाना ने किया एकल काव्य पाठ।
सीपेट लखनऊ ने मनाया हिंदी पखवाड़ा। कवि सम्मेलन के साथ ई पत्रिका का हुआ विमोचन।
विपरीत परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों के भविष्य हेतु समर्पित सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास परिवार।