टोल प्लाजा पर सड़क दुर्घटना में दो की मौत। डंपर और खंभे के बीच में फंसी कार।


डोईवाला
जनपद देहरादून के डोईवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत लच्छीवाला टोल प्लाजा पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। देहरादून की ओर से आ रहे एक डंपर ने ब्रेक फेल होने की वजह से तीन वाहनों को जोरदार टक्कर मारी है। घटना में दो वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जबकि एक कार डंपर और टोल प्लाजा के खंबे के बीच में फंसकर दब गई है। घटना में कार सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। डंपर के ड्राइवर को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। मृतकों की पहचान रत्न मणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव रायपुर और पंकज कुमार निवासी देहरादून के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है। डोईवाला के वरिष्ठ उप निरीक्षक शिशुपाल राणा ने बताया कि दोनों मृतकों की पहचान उनके जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर की गई है। डंपर के ब्रेक फेल होने की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस ने अपनी ओर से मामले में जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। डंपर और कार को घटना स्थल से हटकर कब्जे में लिया जा रहा है। बता दे कि डोईवाला के लच्छीवाला टोल प्लाजा पर इस प्रकार के हादसे कई बार हो चुके हैं। लेकिन इन हादसों को रोकने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। इस वजह से बार-बार लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।