सरकारी अस्पताल में जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से हड़कंप। कमियां दिखाई देने पर जिलाधिकारी हुए नाराज। व्यवस्थाओं को बनाने के दिए निर्देश।

Advertisement

ऋषिकेश
ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में तमाम प्रकार की अव्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी सवीन बंसल नाराज हैं। उन्होंने औचक निरीक्षण के दौरान सरकारी अस्पताल में देखी कमियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए हैं।

बता दे कि जिलाधिकारी अचानक निरीक्षण करने के लिए सरकारी अस्पताल पहुंच गए। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण की सूचना से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तमाम डॉक्टर और स्टाफ जिलाधिकारी के सामने ही अस्पताल की व्यवस्थाओं को मुकम्मल करते हुए नजर आए। अस्पताल के कार्यालय से लेकर सभी वार्ड का जहां जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। वहीं पैथोलॉजी लैब मेडिकल स्टोर और एक्स-रे रूम की व्यवस्थाओं को भी बारीकी से देखा। जिलाधिकारी यही नहीं रुके बल्कि वह रास्ते में रुक-रुक कर मरीज के तीमारदारों से भी व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लेते रहे। वार्ड में भर्ती मरीजों से भी जिलाधिकारी ने बातचीत कर हो रहे इलाज के बारे में जानकारी हासिल की। चंदन पैथोलॉजी लैब में अव्यवस्था देखने पर जिलाधिकारी नाराज हुए। जिलाधिकारी ने बताया कि पहले किए गए निरीक्षण के मुकाबले इस बार के निरीक्षण में तमाम व्यवस्थाएं ठीक मिली है। लेकिन तमाम व्यवस्थाओं का अभी भी ठीक होना बाकी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में सरकारी और प्राइवेट लैब की व्यवस्था है इसके बावजूद यदि ब्लड सैंपल जांच के लिए बाहर प्राइवेट लैब में जा रहे हैं तो यह गंभीर मामला है इसकी जांच एसडीएम ऋषिकेश से कराई जाएगी। अस्पताल में सेपरेटर मशीन भी आ गई है जल्दी ही इसका संचालन किया जाएगा। अस्पताल में जो स्टाफ की कमी है उसे पूरा करने के लिए हाई लेवल पर पत्राचार किया जाएगा।