रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास ने मनाया दो दिवसीय वर्ल्ड अर्थ डे।


ऋषिकेश
रोटरी क्लब दिवास द्वारा अंकुर पब्लिक स्कूल में वर्ल्ड अर्थ डे के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की। जिसके लिए बच्चो को ड्रॉइंग शीट एवं कलर किट भेंट की गयी और 10 बच्चों को जूस एवं बिस्कुट वितरित किये गए।

रोटरी ऋषिकेश दिवास द्वारा वर्ल्ड अर्थ डे के दिन अमृत सरोवर योजना को ध्यान में रखते हुए रेंजर फॉरेस्ट एरिया में जानवरो के लिए 2 पानी के टैंकर बुलवा कर एवं हरीचंद्रा गुप्ता कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा श्रम दान करवा कर सरोवर की सफाई करवाई गयी एवं पानी डलवाया गया। जिससे बढ़ती गर्मी में जानवरो की प्यास बुझेगी। इस मौके पर रोटरी क्लब के सभी मेंबरों एवं स्कूल के बच्चों द्वारा प्लास्टिक ना इस्तेमाल करने का प्रण लिया गया। इस नेक काम में हमारा साथ वन विभाग के सभी कर्मचारियों ने एवं ऑफिसर लोगों ने दिया जिसके लिए हमारा क्लब उनका हमेशा आभारी रहेगा।इस कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा तनु जैन, सचिव डॉ शुभांगी रैना, चार्टर प्रेसिडेंट यामिनी कौशल, माधवी गुप्ता, स्कूल की अध्यापिका अमिता जी उपस्थित रही।

डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।