एसटीपी प्लांट से क्लोरोसिन गैस का हुआ रिसाव। फायर SDRF प्लांट कर्मचारियों ने पाया काबू। क्षेत्र में बड़ी अनहोनी की घटना टली।


ऋषिकेश डेस्क
ऋषिकेश के निकट श्यामपुर लक्कड़ घाट स्थित 26 एमएलडी के एसटीपी प्लांट में लगे सिलेंडर से क्लोरीन गैस का अचानक रिसाव हो गया। सिलेंडर का वाल बंद नहीं होने से प्लांट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फायर और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद संयुक्त टीम ने सिलेंडर से रिसाव हो रही क्लोरीन गैस का वाल बंद करने में सफलता हासिल की। जिसके बाद प्लांट कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

बता दे कि क्लोरीन गैस का इस्तेमाल एसटीपी प्लांट में अपशिष्ट जल उपचार के लिए किया जाता है। क्लोरीन गैस से लोगों को आंख, नाक, गले में जलन के साथ खांसी और सांस लेने में दिक्कत होती है। फेफड़ों में सूजन और ज्यादा मात्रा में क्लोरीन गैस सांस के रास्ते पेट में जाने से लोगों की मौत होने की संभावना भी बनती है। आज एसटीपी प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव यदि समय से नहीं रुकता तो बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि क्लोरीन गैस का रिसाव होने वाले सिलेंडर को प्लांट से अलग कर दिया गया है। फिलहाल सिलेंडर से गैस का रिसाव नहीं हो रहा है। क्लोरीन गैस सिलेंडर में 600 लीटर गैस मौजूद थी। जिसमें से 100 लीटर गैस का रिसाव हुआ है।

डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।