अतिक्रमण पर फिर गिरी गाज। सावधान होगी बड़ी कार्रवाई।


ऋषिकेश
आगामी चार धाम यात्रा को लेकर मुनि की रेती नगर पालिका प्रशासन फिर एक्शन में दिखाई दे रही है। पालिका प्रशासन ने चार धाम यात्रा और आंतरिक मार्गों पर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। लोगों को चेतावनी दी है यदि वह अतिक्रमण करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। फिलहाल पालिका प्रशासन ने कई लोगों के अतिक्रमण अपने कब्जे में ले लिए है।
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान की टीम के साथ मिलकर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है। अतिक्रमण हटाने का मकसद चार धाम यात्रा मार्ग और आंतरिक मार्गों को कब्जा मुक्त कराना रहा है। कब्जे की वजह से सड़के संकरी दिखाई दे रही थी। जिनकी वजह से पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसके अलावा ट्रैफिक भी अतिक्रमण की वजह से बाधित हो रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रखी जाएगी। चार धाम यात्रा में पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और ट्रैफिक निर्बाध रूप से चलता रहे इसके प्रयास किया जा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति दोबारा से अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।