मोबाइल दुकान में हुई चोरी का खुलासा। आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

ऋषिकेश
ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित पुरानी चुंगी पर मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दुकान से चोरी हुए मोबाइल स्पीकर और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि शिवाजी नगर गली नंबर 25 निवासी पंकज कुमार की पुरानी चुंगी के निकट मोबाइल की दुकान है। 7 अगस्त की रात को दुकान का ताला तोड़कर चोरी होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया और पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर चोरों को पकड़ने का प्रयास शुरू किया। इसी कड़ी में त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनेश कुमार की टीम ने चोरों को आस्था पथ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान राजभर और ललित कश्यप निवासी मीरा नगर व गोविंद नगर के रूप में हुई है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है। आरोपियों ने पूछताछ में चोरी करने का जुर्म कबूल किया है। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।