पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी राम कथा। विश्व विख्यात कथा वाचक मुरारी बापू कराएंगे श्रवण। नितिन अमेठा और वीरेंद्र भारद्वाज ने की प्रेस वार्ता।


ऋषिकेश डेस्क
विश्व विख्यात कथा वाचक मुरारी बापू ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती में 9 दिवसीय राम कथा का श्रवण भक्तों को कराएंगे। राम कथा की तैयारी मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में पूरी कर ली गई है। कथा के संबंध में व्यवस्था देख रहे उदयपुर राजस्थान के नितिन अमेठा और ऋषिकेश के समाजसेवी वीरेंद्र भारद्वाज ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि कथा 7 नवंबर से शुरू होगी। जो 15 नवंबर तक चलेगी। 7 नवंबर को पहले दिन शाम 4 कथा का शुभारंभ होगा। जबकि अन्य दिनों में कथा सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगी। कथा स्थल पर करीब पांच हजार श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। कथा में पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं का प्रवेश पंडाल में पूर्णत: निशुल्क रहेगा। इसके अलावा सभी श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।