इनर व्हील क्लब ऋषिकेश ने जिला अध्यक्ष के दौरे पर किया डेस्क और सिलाई मशीन दान।


ऋषिकेश
इनर व्हील क्लब ऋषिकेश ने आज एक भव्य सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्लब ने जिला अध्यक्ष के दौरे के दौरान समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया। इस अवसर पर क्लब ने एक स्कूल को 10 डेस्क दान किए। जिनकी प्रति डेस्क लागत 1600 रुपए है। इसके अतिरिक्त क्लब ने महिलाओं के आत्मनिर्भरता और कौशल विकास के लिए एक सिलाई मशीन दान की। जो महिलाओं को अपने जीवन में नए अवसर प्रदान करेगी। इस समारोह की गरिमा को और बढ़ाने के लिए इनर व्हील क्लब की जिला अध्यक्ष सुजाता आहूजा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

सुजाता आहूजा ने समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता से सभी को प्रेरित किया। क्लब की अध्यक्ष नलिनी शर्मा और उनकी पूरी टीम ने इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित किया। जिसमें क्लब के सभी सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए। सुजाता आहूजा ने क्लब की इस सेवा भावना और सामुदायिक कार्यों की अत्यधिक सराहना की और क्लब के योगदान को समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत बताया। क्लब की अध्यक्ष नलिनी शर्मा ने कहा हमारे लिए यह गर्व का विषय है कि हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह के कार्यक्रम न केवल हमारी सेवा भावना को प्रदर्शित करते हैं। बल्कि हमें एकजुट होकर समाज के लिए और अधिक काम करने की प्रेरणा भी देते हैं। हम अपने कार्यों से और भी लोगों की मदद करने के लिए तत्पर हैं। इस आयोजन ने इनर व्हील क्लब ऋषिकेश के सेवा मिशन को और भी मजबूत किया और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उनके निरंतर प्रयासों को और उजागर किया।

डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।