रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास ने मनाया रोटरी का 120 वां साल।


ऋषिकेश
रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास ने अपना 120वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। क्लब की अध्यक्षा तनु जैन ने बताया कि आज से 120 वर्ष पूर्व 1905 में रोटरी की शुरुआत हुई थी और उसका मकसद है जरूरतमंद लोगों की खुशियों के बारे में सोचना और उनको पूरा करना। इस मौके पर क्लब की ओर से बच्चों के लिए 50 डोमिनोस् पिज़्ज़ा एवं पस्ट्री बाँटी गयी। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। जिसके परिणाम स्वरूप बच्चों को मेडल दिये गए।

कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी का बर्थडे केक काट कर की गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के वरिष्ठ रोटेरियन नवनीत नागलिया एवं राजीव गर्ग रहे। नीरजा देवभूमि चरिटेबल ट्रस्ट की संचालिका नीरजा गोयल एवं नूपुर गोयल के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पे क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट यामिनी कौशल, सचिव शुभांगी रैना, मीनाक्षी अगरवाल, माधवी गुप्ता, राखी, ऋतु असूजा, रेणु गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

डॉ. कमल डिमरी ने ‘बालारिष्ट’ पर शोध कर प्राप्त की पीएचडी की उपाधि। ज्योतिष जगत में हर्ष की लहर। कैबिनेट मंत्रियों सहित कई विद्वानों ने दी बधाई।
इनरव्हील क्लब ने बांटे स्वेटर और पुस्तकें, बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान।
दिव्यांग की मदद को नीरजा देवभूमि ट्रस्ट ने बढ़ाया हाथ। ट्राई साइकिल देकर की बड़ी मदद। भविष्य में भी मदद का दिया भरोसा।
सप्तशती कार्यक्रम में महिलाओं की शक्ति को जागृत करने का प्रयास। भगवती देवी पूर्णानंद सरस्वती शिशु मंदिर महाराष्ट्र भवन में कार्यक्रम।
इनरव्हील द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हिंसा रोकने को “ऑरेंज द वर्ड” स्कूटी एवं कार रैली का आयोजन।