धामी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों से 2027 को टारगेट।


ऋषिकेश
उत्तराखंड की धामी सरकार ने अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे कर लिए हैं। इस उपलक्ष में भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी राज्य के अलग-अलग शहरों में सरकार के विकास कार्यों और सरकार की जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है।
इसी कड़ी में आज भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल के साथ भाजपा कार्यालय ऋषिकेश पहुंचे। प्रदेश प्रवक्ता ने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि धामी सरकार राज्य को विकास की ओर अग्रसर करने का काम कर रही है। अब तक कई नए कानून सरकार ने बनाए हैं। जिसका लाभ राज्य को मिलना शुरू हो गया है। राज्य में आल वेदर रोड बन चुकी है। जबकि कर्णप्रयाग तक ट्रेन पहुंचाने का सपना सरकार पूरा करने जा रही है। उत्तराखंड में एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस की सरकार बनने का मिथक भी धामी सरकार ने तोड़ा है। उत्तराखंड की चार धाम यात्रा में यात्रियों की संख्या हर साल बढ़ रही है। जिससे राज्य के लोगों को रोजगार से जुड़ने का मौका मिल रहा है और लोगों की आर्थिकी की मजबूत हो रही है। शीतकालीन यात्रा को भी बढ़ावा देने का काम सरकार कर रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शीतकालीन यात्रा को बढ़ाने की पहल की है। नकल विरोधी कानून आने से नकल गिरोह के हौसले पस्त हुए हैं। दंगाइयों पर कार्रवाई के लिए दंगा निरोधी कानून बनाया गया है। अब तक राज्य में 20 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी गई है। धामी सरकार ने राज्य के लोगों के साथ संतुष्टि की राजनीति की है। लैंड जिहाद थूक जिहाद लव जिहाद पर भी धामी सरकार ने कड़ा प्रहार किया है। केदारपुरी को भी जो संवारने का काम धामी सरकार कर रही है वह किसी से छिपा नहीं है। केदारनाथ और हेमकुंड के लिए रोपवे लगाने का कार्य भी पास हो चुका है। माना जा रहा है की धामी सरकार 3 साल की उपलब्धियां को गिनाकर 2027 मिशन को साधने का काम कर रही है।