निशुल्क ब्यूटी पार्लर कोर्स का हुआ समापन। 25 बालिकाओं को मिले प्रशिक्षण के सर्टिफिकेट। रोटरी क्लब दिवास और रागम संस्था का कार्यक्रम।


ऋषिकेश
रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास और रागम संस्था ने 7 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कोर्स के समापन समारोह के दिन 25 लड़कियों को सर्टिफिकेट एवं सैनिटरी पैड वितरित किए। इस कार्यक्रम की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी। जिसमें क्लब की ओर से प्रशिक्षण लेने वाली 25 लड़कियों को एप्रन बांटे गए थे।
इस प्रोजेक्ट को ऋषिकेश के रागम ब्यूटी पार्लर में आयोजित किया गया। क्लब की अध्यक्षा तनु जैन ने कहा कि लड़कियों को स्वरोजगार हेतु खुद को इस काबिल बनाने की आवश्यकता है जिसके लिए रोटरी क्लब दिवास हमेशा प्रयास करता रहेगा। कार्यक्रम संयोजक एवं रागम ब्यूटी पार्लर की संचालिका उमा किंगर का रोटरी क्लब दिवास तहे दिल से धन्यवाद करता जिन्होंने लड़कियों को इस 7 दिवसीय कोर्स में अपनी मेहनत एवं लगन से प्रशिक्षण दिया।

समापन समारोह के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ ऋतु प्रसाद ने लड़कियों को सर्टिफिकेट भेंट किये। इस मौके पर क्लब की सचिव शुभांगी रैना, माधवी गुप्ता, रेखा गर्ग उपस्थित रहे।